HNN/शिमला
हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली से पहले कई तोहफे दिए हैं। 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को कुल पेंशन बकाया की पूरी 22.50 फीसदी एरियर राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, सरकारी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2023 से देय चार फीसदी महंगाई राहत का भुगतान 1 अक्तूबर 2024 से मौजूदा दर 38 से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का फैसला लिया है।
इसके साथ ही, सरकार ने राज्य सरकार के नियमित चतुर्थ श्रेणी यानि ग्रुप-डी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर जारी के आदेश दिए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार कुल बकाया राशि का 20,000 रुपये नकद भुगतान अक्तूबर में हर कर्मचारी को किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह एरियर हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विसेज संशोधित वेतनमान नियम 2022 के तहत देय होगा। इससे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60-60 हजार रुपये दे दिए गए थे और इससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एरियर के 80-80 हजार रुपये मिल चुके होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group