लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में 5000 के करीब पहुंचे एक्टिव केस, सरकार ने अलर्ट जारी कर..

SAPNA THAKUR | Jul 28, 2022 at 1:53 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होने लगा है। राज्य में रोजाना हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं जिसने प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सहित आम लोगों को चिंता में डाल दिया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है। सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है साथ ही मास्क पहनने की सलाह दी है ताकि कोरोना का यह संक्रमण काबू किया जा सके।

बता दें कि राज्य में इन दिनों तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसका कारण लोगों की लापरवाही है। राज्य में 5000 के करीब एक्टिव केस पहुंच चुके हैं तथा अभी इसकी संख्या 4914 है। प्रदेश के 84 कोरोना संक्रमित लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमण दर 15.85 प्रतिशत हो गई है।

जिला कांगड़ा में 1160, मंडी 970, शिमला 721, चंबा 365, हमीरपुर 357, बिलासपुर 303, कुल्लू 274, सिरमौर 219, सोलन 198, ऊना 214, किन्नौर 92 और जिला लाहौल-स्पीति में 41 एक्टिव मामले हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841