लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में 4 हज़ार के पार हुए एक्टिव केस, इन जिलों में सबसे अधिक मामले..

SAPNA THAKUR | Jul 25, 2022 at 1:57 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों के चलते एक्टिव केस चार हजार के ऊपर पहुंच चुके हैं। बड़ी बात यह है कि आगामी दिनों के दौरान एक्टिव मामलों में और अधिक इजाफा होने की संभावना है। बता दें कि राज्य में रोजाना भारी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। संक्रमण दर जहाँ 14.67 प्रतिशत है वहीँ, एक्टिव केस 4053 हो गए हैं। कांगड़ा जिला में सबसे ज्‍यादा एक्टिव केस हैं, यहां आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है। कांगड़ा में 971, मंडी में 703, शिमला में 621, चंबा में 404 एक्टिव केस हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841