HNN/ ऊना
देवभूमि कहलाए जाने वाले हिमाचल प्रदेश की बेटियां अब घरों में भी सुरक्षित नहीं है। जी हां, आए दिन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला ऊना का है जहां दो बच्चों के बाप ने एक नाबालिग से दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। वेल्डिंग की दुकान करने वाला 34 वर्षीय उक्त आरोपी मुहम्मद पुत्र मजीद मुहम्मद गांव ननावी डाकघर तहसील बंगाणा जिला ऊना का रहने वाला है।
वहीं पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवा दी है। बंगाणा क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को बताया कि 3 मई को उनके घर पर शेड बनाने का कार्य चला हुआ था। इसी दौरान जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था तो आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पहले तो पीड़िता ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी परंतु जब आरोपी बार-बार उसे परेशान करने लगा तो उसने तंग आकर अपनी मां को सारी बात बता दी। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है।