HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र के सेरी में एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि दो अन्य घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार (एचआर 26 एपी 1145) में सवार होकर चार लोग कही जा रहे थे कि तभी बंजार के सेरी के पास पहुंचे तो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा चारों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया जहां पर जीवन लाल (32) पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव सेरी तहसील बंजार जिला कुल्लू और राम सिंह (35) पुत्र दामोदर दास गांव तांदी तहसील बंजार जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई जबकि हादसे में दो अन्य घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू सागर चंद्र ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





