HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश में एक विदेशी पर्यटक की मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि व्यक्ति की मौत का असली कारण क्या है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
वहीं बताया जा रहा है कि व्यक्ति काफी लंबे समय से बीमार था जिसके चलते उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भिजवाया गया है। साथ ही मामले की आगामी जांच भी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पर्यटन नगरी मनाली के समीपवर्ती सियाल गांव में 63 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक पॉल बर्बर विलियम अप्रैल 2023 से किराए के कमरे में रह रहा था। वह लंबे समय से बीमार चल रहा था।
जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो कमरे में जाकर देखा गया कि वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलीस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने खबर की पुष्टि की हैं।