लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, इस जिला में सबसे ज्यादा संक्रमित..

SAPNA THAKUR | Jul 27, 2022 at 1:56 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है। कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के चलते स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। आपको बता दें कि राज्य के हर जिले में कोरोना ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।

इससे अकेले कांगड़ा जिले में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1000 पार कर गया है। मंडी में एक्टिव केस 900 से ज्यादा, जबकि शिमला 700 से अधिक हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 295674 पहुंच गया है। राज्य में कुल 4,541 सक्रिय केस हो गए हैं। प्रदेश के अस्पतालों में 70 मरीज दाखिल हैं।

वहीं अभी तक 286975 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4776118 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4480443 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 4137 लोगों की मौत हो चुकी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841