HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम तो खुल गया बावजूद इसके बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़के बहाल नहीं हो सकी। प्रदेश भर में अभी भी 400 से अधिक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी हुई है जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि प्रदेश भर में 2 दिन बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा जिसके बाद आज मौसम साफ हुआ और आसमान पर चटक धूप खिली। इसके बावजूद प्रदेश में दुश्वारियां कम नहीं हुई है। मंगलवार को तीन नेशनल हाईवे सहित 476 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप थीं। राज्य में 697 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं।
सबसे ज्यादा 180 सड़कें शिमला जिले में ठप पड़ी हैं। लाहौल-स्पीति में 150, किन्नौर में 72, कुल्लू 35, चंबा में 27 सड़कें बाधित हैं। इसी तरह शिमला जिले में 241, लाहौल-स्पीति 167, किन्नौर 196, चंबा 66, कुल्लू 11 और मंडी में 16 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं।