लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में भीषण हादसा: बागछाल से घुमारवीं आ रही निजी बस पर गिरी पहाड़ी, 15 तक मौतें

Shailesh Saini | 7 अक्तूबर 2025 at 9:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया गहरा शोक; दो बच्चियां सुरक्षित निकाली गईं, मलबे में और यात्रियों के दबे होने की आशंका

हिमाचल नाऊ न्यूज़ बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के बालूघाट (बल्लू पुल) क्षेत्र में मंगलवार शाम एक भीषण और दर्दनाक हादसा हो गया। बागछाल से घुमारवीं आ रही ‘संतोषी’ नामक एक निजी बस बरठीं के पास अचानक सड़क किनारे भूस्खलन की चपेट में आ गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पहाड़ से भारी मलबा, पत्थर और गाद इतनी तेज़ी से बस पर गिरे कि वह यात्रियों सहित पूरी तरह दब गई। बस में अनुमानित 30 से 35 यात्री सवार थे।

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। रात आठ बजकर 20 मिनट तक की अंतिम जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 15 तक पहुँच गई है।

दो बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि अन्य घायल यात्रियों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव दल लगातार मलबा हटाने में जुटा है और मरने वालों की संख्या अधिक होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में तेज़ी लाने और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]