HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते रोज बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा जिसके चलते भारी नुक्सान हुआ है। इस दौरान मकान और दुकाने क्षतिग्रस्त हो गई जिससे लोगों को भारी नुक्सान हुआ। इतना ही नहीं वाहनों की आवाजाही के लिए कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े है। इतना ही नहीं कई पेयजल योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
ऐसे में लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बंद पड़ी सेवाओं को बहाल करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है परंतु खराब मौसम मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम तक प्रदेश भर में 44 सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़कें बाधित होने के चलते जगह-जगह पर वाहनों के पहिए थमे रहे। इसके अलावा राज्य भर में भारी बारिश के चलते 100 ट्रांसफार्मर और 7 पेयजल परियोजनाएं ठप रही। उधर, 10 कच्चे-पक्के मकानों सहित 11 दुकानें और चार पशुशालाएँ क्षतिग्रस्त हुईं है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





