शिमला
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की दी चेतावनी, 23 तक राहत की उम्मीद नहीं
अंधड़ और बारिश से दो की मौत, कई घर-वाहन क्षतिग्रस्त
बुधवार रात को तेज अंधड़ और बारिश ने प्रदेश में तबाही मचाई। हमीरपुर के मैहरे बाजार में झुग्गी पर पेड़ गिरने से आठ साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मंडी जिले में एक महिला लेंटर से नीचे गिरने से जान गंवा बैठी। तेज हवाओं के चलते कई जिलों में दर्जनों पेड़ गिरे, जिससे घरों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: अगले चार दिन नहीं मिलेगी राहत
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 और 19 अप्रैल को मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। 21 और 22 अप्रैल को भी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 23 अप्रैल से मौसम के साफ होने का अनुमान है।
इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का खतरा
18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी जिले के कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, किन्नौर, शिमला, सोलन और सिरमौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंधड़ और ओलावृष्टि के लिए कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन और शिमला में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी
अगले 3–4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि 23 अप्रैल के बाद इसमें मामूली वृद्धि देखी जा सकती है। अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन अगले दो-तीन दिनों में इसमें 4–6 डिग्री तक गिरावट संभव है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group