लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अप्रैल की गर्मी के बीच हिमाचल में तीन दिन तक भारी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 16 अप्रैल 2025 at 11:56 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले तीन दिन अलर्ट मोड पर रहेगा प्रदेश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और वीरवार को हिमाचल के कई स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 18 और 19 अप्रैल को पूरे प्रदेश में तेज बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। 18 से 20 अप्रैल तक प्रदेशभर में मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 21 अप्रैल को भी आंशिक रूप से मौसम बिगड़ने की संभावना बनी हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फसलों और बागवानी को हो सकता है बड़ा नुकसान
इस समय प्रदेश में गेहूं की कटाई और बागवानी फसलों की फ्लावरिंग और सेटिंग का दौर चल रहा है। मौसम में अचानक बदलाव से इन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विशेषकर ओलावृष्टि होने पर फलों और खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने किसानों और बागवानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

एडवायजरी जारी, घरों में रहने की अपील
संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। बाहरी गतिविधियों को सीमित करने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की एडवायजरी के अनुसार, 18 से 20 अप्रैल तक लोगों को घरों के अंदर ही रहने की अपील की गई है।

कई शहरों में गर्मी तो कहीं छाए बादल
मंगलवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहा। ऊना में पारा 37.6 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि शिमला में 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हमीरपुर 33.5, बिलासपुर 32.7, सिरमौर के धौलाकुआं 33.2, सुंदरनगर 32, भुंतर 30.8, नाहन 30, बजौरा 28.9 और धर्मशाला का तापमान 27.1 डिग्री रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]