HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में 500 के करीब सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित पड़ी हुई है जबकि 900 के करीब बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप है।
सोमवार शाम तक तीन नेशनल हाइवे सहित 496 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रही जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 908 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहने से कई क्षेत्र अंधेरे के आगोश में आ गए हैं। बर्फबारी से लाहौल, किन्नौर और ऊपरी शिमला में जनजीवन प्रभावित हो गया है।
Join Whatsapp Group +91 6230473841