HNN / कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस रोज नाकाबंदी कर रही है और नशे के सामान के साथ तस्करों को पकड़ रही है। इन सब के बावजूद भी नशा तस्कर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने नशे के सामान के साथ एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान गोपाल देव पुत्र शुइला निवासी गांव मलाणा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम प्रभारी जय सिंह की अगुवाई में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्होंने एक युवक को अंधेरे में सड़क पर घूमते हुए देखा। पुलिस ने जब युवक को पकड़ा और उससे अकेले में घूमने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
इसके बाद जब पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 317 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह यह चरस की खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां बेचने जा रहा था।