HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी के मामले एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं। बता दें कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से राजधानी शिमला आईजीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।
वहीं कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते मामले को देखकर प्रदेश वासी चिंता में पड़ गए हैं। चिंता इस बात की है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में करीब 100 दिनों के बाद किसी कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
बता दें आईजीएमसी शिमला में हमीरपुर जिला के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग मरीज का कोविड-19 टेस्ट किया गया था। जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुजुर्ग मरीज की गंभीर हालत देखते हुए उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया, जहां उपचार के दौरान सुबह के वक्त चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, जिला शिमला में आज सोमवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है। इसी के साथ ही अब सक्रिय केसों की संख्या छह हो गई है। बता दें एक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुआ है।
हिमाचल में 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में 414 मरीजों के कोरोना सैंपल लिए, जिसमें से 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल के अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 60 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों की हालत ठीक है।
जिला सोलन में 25, कांगड़ा नौ, हमीरपुर आठ, मंडी सात, शिमला छह, ऊना, सिरमौर, कुल्लू, किन्नौर और चंबा में एक-एक कोरोना मरीज उपचाराधीन है। बता दें प्रदेश में जहां फरवरी महीने में कोरोना के मामले बिल्कुल थम गए थे।
तो वहीं एक बार फिर अब हिमाचल में कोरोना जैसी महामारी के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं, जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है।