Snowfall-forecast-again-in-.jpg

हिमाचल में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, यहां 4 फीट तक…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है जिससे शीतलहर भी तेज हो गई है। राजधानी शिमला से लेकर लाहुल-स्पीति तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में सड़कों सहित बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। बता दे कि रविवार से ही राज्य भर में मौसम खराब बना हुआ है।

रविवार के बाद सोमवार को भी प्रदेश की पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला सहित कुल्लू, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, सिरमौर और चंबा में ताजा हिमपात हुआ है। जनजातीय क्षेत्र पांगी में चार फीट तक बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है जबकि रोहतांग दर्रा सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: