HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की संभावना बन गई है। बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से राज्य में मौसम साफ बना हुआ है। इसके साथ ही आगामी दो-तीन दिनों के दौरान भी मौसम के साफ बना रहने की संभावना जताई गई है जिससे समूचे प्रदेश में धूप खिलेगी। उसके बाद राज्य में एक बार फिर मौसम कड़े तेवर दिखायेगा। 4 अक्टूबर से फिर बारिश की संभावना है। बड़ी बात तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं।
पांच अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का उद्घाटन करने बिलासपुर आएंगे। इसके बाद उनका कुल्लू जाने का भी कार्यक्रम है। ऐसे में मौसम ने फिर डरा दिया है। पीएम मोदी की मंडी में होने वाली रैली पहले ही बारिश की भेंट चढ़ गई थी। खराब मौसम के कारण पीएम मोदी मंडी जिला में नहीं आ सके और उन्होंने दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम से रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित किया था।
ऐसे में 5 अक्टूबर को होने वाली मोदी की दूसरी रैली पर भी बारिश का संकट खड़ा हो गया है। वहीँ, हिमाचल सरकार ने मौसम विज्ञान केंद्र से इस संबंध में फिर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 4 अक्टूबर से मौसम फिर करवट बदलेगा। उन्होंने बताया कि 6 और 7 अक्टूबर को ज्यादा बारिश की संभावना बन रही है। इसके बाद ही मानसून हिमाचल से लौटेगा।