HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो 1 फरवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा जबकि 2 फरवरी से मौसम एक बार फिर करवट लेगा तथा पहाड़ों पर जहां बर्फबारी का दौर शुरू होगा वहीं कई क्षेत्रों में बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं।
5 फरवरी तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। वहीँ, मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू, लाहुल स्पीति और किन्नौर में हिमस्खलन की संभावना जताई है। उधर, प्रदेश में रविवार को पूरा दिन मौसम साफ रहा तथा चटक धूप खिली रही। धूप खिलने से लोगों को भी ठंड से राहत मिली है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841