लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में फटा बादल, नदियां उफान पर, मकानों और दुकानों को करवाया खाली…

Published BySAPNA THAKUR Date Jul 31, 2022

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आज प्रदेश में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिसके चलते नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदियां उफान पर आ चुकी है तथा कई लोगों के घर जमींदोज हो चुके हैं। इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते जगह-जगह से लैंडस्लाइड की खबरें भी सामने आ रही है। बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में अचानक ही बादल फट गया।

बादल फटने से किसानों की फसलें तबाह हो गई। यह बादल ग्राम पंचायत हरलोग के गांव भंगलेड़ा के बाण सिम्बलु के बीच फटा है। मलबा आने से लोगों की जमीन और घरों को खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा कुल्लू में ब्यास नदी में बाढ़ आने से बाहंग गांव को खतरा हो गया है। प्रशासन ने नदी के किनारे बने मकानों और दुकानों को खाली करवा दिया है। लोगों में दहशत है। भारी बारिश से मनाली-लेह और ग्रांफू-काजा और उदयपुर-पांगी मार्ग बंद हो गया है।

उधर, धर्मशाला के साथ लगती मांझी खड्ड, मनूनी, भागसू नाला, चरान खड्ड, शाहपुर की गज खड्ड और पालमपुर क्षेत्र की नयुगल खड्डें उफान पर आने से लोग सहम गए हैं। वहीँ, ब्यास नदी के कैचमेंट क्षेत्र में मूसलधार बारिश से जलस्तर बढ़ गया है। एड़ी हाइड्रो, पार्वती प्रोजेक्ट बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। 126 मेगावाट क्षमता के लारजी बांध से फ्लशिंग के लिए सभी गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी शिमला की बात करें तो यहां भी लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते यहां भूस्खलन हुआ है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841