HNN / कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के साथ लगते बाशिंग में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना देर रात की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान रमेश और महेश के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक युवक बाशिंग में एक रेस्तरां में काम करते थे। काम खत्म होने के बाद वह रात करीब डेढ़ बजे अपने कमरे की ओर जा रहे थे। इनके साथ एक और युवक भी था। इस दौरान शोरूम के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिससे नेपाली मूल के रमेश और महेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इनके साथ तीसरा युवक घायल हुआ है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 3370 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group