लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में पेड़ से टकराई बस, हादसे में घायल हुए 10 यात्री

Published BySAPNA THAKUR Date Sep 30, 2022

HNN/ काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश में निजी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिस कारण बस में सवार तकरीबन 10 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा बस चालक को हार्ट अटैक आने के कारण पेश आया है। बस चालक का उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। जानकारी अनुसार, पालमपुर से कांगड़ा जा रही बस जैसे ही दरंग के पास पहुँची तो चालक को हार्ट अटैक आ गया।

इस कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा चालक को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं दूसरी तरफ हादसे में बस में सवार 10 के करीब यात्रियों को भी चोटें लगी है।

वही चालक भोलू उम्र 50 निवासी शिल्ला की सूझबूझ से ही एक बड़ा हादसा आज होते-होते टल गया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही चालक को हार्ट अटैक आया तो उसने बस को खाई में जाने से बचा लिया और सड़क के किनारे लगे पेड़ से ही बस को टकरा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841