HNN/ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक पुलिस जवान ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक पुलिस जवान की पहचान विशाल उर्फ हनी पुत्र रविंद्र कुमार निवासी चक्कसराएं, अंब जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे की पत्नी, सास व साली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकरी के मुताबिक, मृतक के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि विशाल की शादी छह माह पहले मधु से हुई थी। शादी के बाद से ही विशाल की सास बेबी, साली ममता व उसकी पत्नी मधु उसे परेशान कर रहे थे। विशाल की पत्नी सरकारी क्वार्टर में रहती थी। लेकिन पिछले 15 दिनों से मायके रह रही थी। जिसके बाद 28 मई को वह अपनी पत्नी से मिलने भटौली गया और अगली सुबह ड्यूटी पर चला आया, लेकिन उसकी पत्नी मधु ने उसका फोन अपने पास ही रख लिया था।
इस दौरान बीती रात को पता चला कि विशाल ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। मृतक के पिता रविंद्र कुमार का आरोप है कि विशाल ने पत्नी, सास व साली से तंग आकर यह कदम उठाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है।