HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में न्यू ईयर का जश्न मनाने लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पहुंचे हैं। राजधानी शिमला सहित डलहौजी, धर्मशाला, कसौली, चायल, मनाली और विभिन्न पर्यटन स्थलों में सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
प्रदेश में सैलानियों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबार को भी पंख लगे हैं। होटलों में ऑक्युपेंसी भी शत-प्रतिशत चली हुई है जिससे कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। बता दें कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों में न्यू ईयर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिण भारत सहित अन्य राज्यों से 1.50 लाख पर्यटक पहुंचे है।
वही जिन पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग नहीं करवाई थी उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश में न्यू ईयर पर बढ़ी सैलानियों की तादाद के चलते पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले सैलानियों पर पुलिस कार्यवाही कर रही है और उनके चालान भी काटे जा रहे हैं।