HNN/ हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि बीते कल रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते बेहद कम सैंपलिंग हुई है जिसके चलते 200 के करीब मामले ही संक्रमण के सामने आए।
परंतु अन्य दिनों में हजार के करीब मामले संक्रमण के सामने आते हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 15.39 प्रतिशत दर्ज की गई है और एक्टिव केस 5554 हैं। उधर, कोरोना महामारी को लेकर लोग भी लापरवाह नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित बाजारों में बिना मास्क के ही लोग नजर आ रहे हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841