HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 के एक्टिव मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में 1 सप्ताह पहले जो एक्टिव केस 15 हजार के ऊपर थे वह अब 10 हजार के नीचे हो गए हैं। हालांकि, प्रदेश में प्रतिदिन दो हजार के करीब मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। परंतु राहत की बात यह है कि जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं उसी रफ्तार से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
ऐसे में एक्टिव मामलों में भी गिरावट देखी गई है जिससे संक्रमण दर घटकर 15.53 प्रतिशत हो गई है। कांगड़ा में 1658, शिमला में 1254, मंडी में 1247, सोलन में 1153, ऊना में 907, हमीरपुर में 861, सिरमौर में 824, बिलासपुर में 676, कुल्लू में 373, चंबा में 270, किन्नौर में 203 व लाहुल स्पीति में 27 एक्टिव केस हो गए हैं।