लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में कोरोना के 100 नए पॉजिटिव मरीज, सरकार ने की एडवाइजरी जारी

Published ByAnkita Date Mar 25, 2023

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हिमाचल सरकार ने कोरोना के मामले बढ़ते देख बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। यह चिंता की बात है कि लगातार बीते एक सप्ताह से केसों में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 1448 सैंपल जांच के लिए थे, जिनमें से 100 पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी हिमाचल में जांच के दौरान 100 में से 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।

उधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनकर जाने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 354 पहुंच गए हैं। शिमला में एक ही दिन में शुक्रवार को 33 नए मामले सामने आए। इसके अलावा, कांगड़ा में 22 केस, मंडी में 18, हमीरपुर में 14 और सोलन में 6 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

वहीं, एकाएक केस बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हिमाचल में सात दिन में कोरोना के मामलों में काफी उछाल आय़ा है। 4 दिन में एक्टिव केस 100 से 350 पहुंच गए हैं। 31 जनवरी को हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था. लेकिन अब फिर से केस बढ़ने लगे हैं।

हाल ही में तीन महीने के बाद हिमाचल में कोरोना से किसी की मौत हुई थी। अस्पतालों और बाजारों की उमड़ रही भीड़ और ऊपर से मास्क न पहनने के कारण इसका संक्रमण फैलने लगा है। मौसम परिवर्तन के कारण जहां लोग वायरल रोगों की चपेट में आ रहे है, वहीं कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841