HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों ने लगातार रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित एक्टिव लोगों का आंकड़ा 5 हजार को भी क्रॉस कर गया। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से भी राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रदेश सरकार की तरफ से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों सहित सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, अस्पतालों, सार्वजनिक व पर्यटन स्थलों व खुले और भीतर होने वाले कार्यक्रमों में मास्क पहनना अनिवार्य किया है। प्रदेश सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है और कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में लगातार पांच दिन से कोरोना संक्रमण के 900 से अधिक मामले सामने आ रहे हैैं। प्रदेश में संक्रमण दर 16.56 प्रतिशत और एक्टिव केस बढ़कर 5391 हो गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में संक्रमण से अब तक 4139 लोग जान गंवा चुके हैं।