लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में एक्टिव केस 5 हजार के पार, बिना मास्क अस्पताल में नहीं मिलेगा प्रवेश..

SAPNA THAKUR | Jul 29, 2022 at 1:56 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में रोजाना 900 के ऊपर मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं जिसके चलते एक्टिव केस 5000 के ऊपर पहुंच चुके हैं। कोविड-19 मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बात अगर अस्पतालों की करें तो यहां अब लोगों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा।

जिला शिमला के अस्पतालों में उपचार करवाने के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को मास्क पहनने के बाद ही अस्पताल में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5239 पहुंच गया है। बड़ी बात यह है कि अस्पतालों में 76 मरीज ही उपचाराधीन है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान हिमाचल में पांच हजार से ज्यादा लोगों की सैपलिंग हो रही है।

इसे सात से आठ हजार तक करने की बात कही गई। जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1253 एक्टिव मरीज हैं। जबकि मंडी में 1044, शिमला 763, हमीरपुर में 384, चंबा 377, बिलासपुर 326, कुल्लू 278, ऊना 243 सिरमौर 234, सोलन 206, किन्नौर 90 और लाहौल-स्पीति 41 सक्रिय मरीज हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841