हिमाचल में इतने अक्तूबर से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू, निर्देश जारी

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में 11 अक्तूबर से आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की रोजाना कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यानी कि अब 11 अक्टूबर से आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी हर रोज स्कूल आएंगे। तो वही अभी तक नौवीं से बारहवीं तक के ही बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा था।

जिसमें हफ्ते के पहले 3 दिन दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगाई जा रही थी तो वहीं अगले 3 दिन नवमी तथा 11वीं की कक्षाएं लगाई जा रही थी। लेकिन अब 11 अक्टूबर से आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी रोजाना आएंगे। इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उधर, स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने की तैयारियों के बीच निदेशालय ने कोविड ड्यूटी में नियुक्त शिक्षकों को रिलीव करने की मांग की है। शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत जिला उपायुक्तों और सीएमओ को पत्र भेजे हैं।


Posted

in

,

by

Tags: