HNN/ शिमला
कोविड-19 से बचाव के लिए आज से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशारों का टीकाकरण किया जाएगा। कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है। बता दें कि आज से बच्चों को स्कूलों में ही वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।
प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के नौवीं से 12वीं कक्षा के 3,57,450 विद्यार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्णय के अनुसार इन्हें 2797 राजकीय पाठशालाओं में ये टीके लगेंगे। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवैक्सीन दी जाएगी।
इसके अलावा इस आयु वर्ग के अन्य बच्चों को पंचायत स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी। उधर, बच्चों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है तथा यदि कोई बिना रजिस्ट्रेशन करवाए टीकाकरण स्थल तक आएगा तो उसका ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जाएगा।