लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में आग लगने से पांच दुकानें जलकर राख

SAPNA THAKUR | Feb 28, 2022 at 11:53 am

HNN/ चंबा

हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा का है जहां पांच दुकानें आग की भेंट चढ़ गई। इससे भारी नुक्सान के अनुमान का अंदेशा जताया जा रहा है। हालाँकि दुकानों में आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है तथा छानबीन में जुट गई है।

यह अग्निकांड आज सुबह चंबा के डलहौजी में गांधी चौक पर हुआ है। यहां अचानक ही पहले एक दुकान में आग भड़की और देखते ही देखते आग ने साथ लगती अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। वही अग्निशमन विभाग और पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई।

अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक पांच दुकानें जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी जिससे दुकानदारों को लाखों का नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि शहर के गांधी चौक पर इंदर वीर सिंह (बिट्टू), विनय कुमार महाजन व रविंद्र गुप्ता खादी भंडार व दुकानों के मालिक थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841