लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में अभी भी कई सड़कों पर थमे है वाहनों के पहिए

Published BySAPNA THAKUR Date Sep 1, 2022

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में अभी भी कई सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं जिससे लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। बुधवार शाम तक प्रदेश में 34 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। कुल्लू में नौ, मंडी-चंबा में आठ-आठ, शिमला में पांच, कांगड़ा में दो और सोलन-किन्नौर में एक-एक सड़क बंद रही। मंडी में चार और कुल्लू-चंबा में एक-एक बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद है। बुधवार को प्रदेश में आठ मकान क्षतिग्रस्त हुए।

उधर, प्रदेश भर में अगस्त के दौरान सामान्य से चार फीसदी कम बारिश रिकार्ड हुई। बीते वर्ष अगस्त में सामान्य से 44 कम बादल बरसे थे। मानसून सीजन के दौरान 29 जून से 31 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से पांच फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में 580 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 613 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।

सूचना

काला अम्ब, त्रिलोकपुर और मोगीनंद क्षेत्र के सभी निवासियों को सूचित किया जाता है कि वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के उद्देश्य से कारख़ानों, होटलों व घरों से निकलने वाले सीवेरज को ट्रीट (साफ़) करने के लिए KIDC द्वारा काला अम्ब के ओगली गांव में एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) का निर्माण किया गया है जिसका ट्रायल रन भी शुरू हो चुका है l अतः अब सीवेरज को खुले में न फेंक कर इसे टैंकरों के माध्यम से उपरोक्त प्लांट में भिजवाना सुनिश्चित करें l सरकार की ओर से यह निशुल्क सुविधा प्रदान की गई है l मोगीनंद तथा काला अम्ब क्षेत्र में सीवेरज नेटवर्क का कार्य भी अंतिम चरण में है अतः निशुल्क सीवेरज कनेक्शन के लिए दिनांक 15 सितम्बर 2022 तक स्थानीय जल शक्ति विभाग के कार्यालय में आवेदन करें, उसके बाद प्रति कनेक्शन 500 रूपए फीस देय होगीl

संयुक्त निदेशक उद्योग एवं नोडल ऑफिसर
CETP काला अम्ब

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841