HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 11 पदों की भर्ती को रद्द कर दिया गया है। राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने वन विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग में भरे जाने वाले जेई सिविल के 11 पदों की भर्ती को डिनोटिफाई कर दिया है। यह फैसला वन विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग बंद होने की चर्चाओं के बीच लिया गया है।
इस भर्ती प्रक्रिया में 8616 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 7177 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए। लिखित परीक्षा में 5524 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 1653 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। दिसंबर 2022 में पेपर लीक मामला सामने आने के बाद इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था। अब आयोग ने वन विभाग के पत्राचार के बाद सरकार की अनुमति से भर्ती को डिनोटिफाई कर दिया है।
राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव विक्रम महाजन ने बताया कि वन विभाग ने भर्ती को वापस ले लिया है। अभ्यर्थियों की परीक्षा फीस रिफंड होगी या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। आयोग अब इस मामले को बंद मान रहा है और आगे की कार्रवाई नहीं की जाएगी।