Himachal/ऊना
अम्ब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 1.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार एएसआई रजनीश कुमार, एएसआई रणजीत सिंह, एचएचसी राजीव कुमार, एचएचजी आशिक अली और धन्नू राम की टीम अठवां चौक पर नियमित गश्त पर थी तथा मोटरसाइकिल सवारों को रोककर पूछताछ कर रही थी। इस दौरान कलरूही से आ रही एक स्कूटी पर सवार 2 युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और स्कूटी को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस ने जब स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें से पारदर्शी जिपर वाले प्लास्टिक लिफाफे में चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने स्कूटी के चालक रोहित डोगरा (31) निवासी गांव सुभाषपुर, डाकघर त्यामल, तहसील डाडासीबा और पीछे बैठे अक्षय पराशर (32) निवासी गिंडपुर मलौण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।