लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बड़ा मुकाम किया हासिल, बना पहला राज्य

PRIYANKA THAKUR | Dec 5, 2021 at 4:31 pm

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश ने देश में कोविड -19 टीकाकरण को लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के 100% लक्ष्य को हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बिलासपुर में एम्स की ओपीडी के शुभारंभ पर हिमाचल को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बनने की घोषणा के साथ-साथ शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे है। राज्य सरकार के मुताबिक प्रदेश के सभी पात्र 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक लगा दी गई है। जिसके चलते प्रदेश में 100% से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841