HNN / कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में कोई कितना भी बड़ा हो या छोटा, नेता हो या कोई बड़ा अधिकारी ट्रैफिक नियम सभी के लिए एक बराबर है, यह बात आज एसपी डॉ खुशहाल शर्मा ने सच साबित कर दिखाई है। हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक पुलिस कर्मचारी का एसपी द्वारा चालान किया गया। मामला जिला कांगड़ा का है जहां एसपी डॉ खुशहाल शर्मा ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक पुलिस कर्मचारी का चालान किया।
खुशहाल शर्मा ने कांगड़ा पुलिस ऑफिशियल पेज पर चालान का एक फोटो डाला है जिसमें पुलिस कर्मचारी बिना हेलमेट बाइक पर सवार होकर जा रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी की गलती को लेकर उसका चालान किया है।
कानून सबके लिए एक बराबर है उसका जो कोई भी उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी। वही खुशहाल शर्मा द्वारा की गई इस कार्यवाही से फेसबुक पर लोग उनकी वाहवाही कर रहे हैं।