कुल्लू/धर्मशाला
शिमला एयरपोर्ट मंगलवार से, भुंतर-गगल में सोमवार से उड़ानें शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बंद किए गए भुंतर और गगल हवाई अड्डों पर सोमवार से नागरिक उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। सीजफायर के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दोनों एयरपोर्ट्स को पुनः संचालन के लिए खोल दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भुंतर एयरपोर्ट पर सोमवार को दिल्ली-भुंतर उड़ान समेत अन्य उड़ानें नहीं हो सकीं, लेकिन मंगलवार से यहां उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होने की उम्मीद है। इससे कुल्लू घाटी के पर्यटन सीजन को नई रफ्तार मिलने की संभावना जताई जा रही है।
गगल हवाई अड्डे पर भी हवाई सेवाएं फिर से शुरू
गगल हवाई अड्डे पर भी सोमवार से उड़ानें बहाल कर दी गई हैं। एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। तनावपूर्ण हालात और सीमा पर गोलीबारी के कारण गगल एयरपोर्ट को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। अब स्थिति सामान्य होने के बाद यहां उड़ानें बहाल कर दी गई हैं।
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट मंगलवार से खुलेगा
शिमला का जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट मंगलवार से नागरिक उड़ानों के लिए खुलने जा रहा है। पहली फ्लाइट सुबह 7:25 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही शिमला के पर्यटन को भी नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group