HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश को मानसून जाते-जाते गहरे जख्म दे गया है। प्रदेश में अब तक भारी बारिश के चलते करोड़ों का नुक्सान हुआ है। इनमें लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि-बागवानी और बिजली बोर्ड को लाखों-करोड़ों की चपत लग चुकी है। इसके अलावा निजी संपत्ति को भी खासा नुक्सान पहुंचा है।
वही भारी बारिश के चलते हुए विभिन्न हादसों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है तथा दर्जनों अभी भी लापता चल रहे हैं। अब तक बरसात में हुई मौतों का आंकड़ा 453 पहुंच गया है। शिमला में कुल 66, बिलासपुर में 24, चंबा 57, हमीरपुर 22, कांगड़ा 36, किन्नौर 54, कुल्लू 35, लाहुल-स्पीति 29, मंडी 38, सिरमौर 31, सोलन 34 व ऊना में 27 मौते मानसून सीजन में हुई हैं।
इसके अलावा प्रदेश को अब तक 1135 करोड़ रुपए की जब्त लग चुकी है। लोक निर्माण विभाग को 686 करोड़, आईपीएच विभाग को 326 करोड़, बिजली विभाग को 608 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 60 लाख, ग्रामीण विकास विभाग को 304 लाख और शहरी विकास विभाग को 10 करोड़ का नुक्सान हुआ है।