HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में बारिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेशभर आए दिन कई हादसे होते रहते हैं। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ों में नमी आ गई है जिससे कि थोड़ी सी बारिश भी होती है तो उससे भी भूस्खलन होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं भारी बारिश से बाढ़ से प्राकृतिक आपदा आने का खतरा भी हो सकता है।
पिछले दिनों प्रदेश में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिनमें बहुत से लोगों की जान चली गई है। इन सभी हादसों ही जिनको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें उच्च शिक्षा निदेशालय ने 15 सितंबर तक स्कूलों में आयोजित होने वाली खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए हैं कि इन प्रतियोगिताओं को दोबारा आयोजित करने को लेकर जल्द ही तारीखों का एलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति सुधरने के बाद ही प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group