लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 75,500 श्रद्धालुओं ने टेका माथा

Ankita | Jan 1, 2024 at 5:28 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में रविवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। आज नव वर्ष पर भी सुबह से ही प्रदेश के तमाम शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। बाहरी राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

प्रदेश के शक्तिपीठों और मंदिरों में रविवार 75,500 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। पांच शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, नयनादेवी, बृजेश्वरी देवी और चामुंडा देवी मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो चुकी है। नववर्ष पर मंदिर फूलों से सजाए हैं।

बता दें रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर में 25 हजार श्रद्धालु नतमस्तक हुए हैं। श्रीनयनादेवी में 15, ज्वालामुखी मंदिर में 12000, चामुंडा मंदिर में 3000, बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 4500 श्रद्धालु ने माथा टेका। चिंतपूर्णी मंदिर में भी 18000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841