HNN/ शिमला
हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में दवाइयां पहुंचाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। टेक्नोलॉजी के जरिए अब यह काम मिनटों में किया जा सकता है। प्रदेश में ड्रोन टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जाएगा जिससे मरीजों को कम समय में बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
हिमाचल के दुर्गम इलाकों में अब ड्रोन से दवाइयां पहुंचाई जाएगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि मरीजों को भी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि पहले मंडी जिले में ड्रोन की सेवाएं ली जा रही थी। ऐसे में मंडी जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन की सेवाएं बेहतर तरीके से लागू करने के बाद अब पूरे प्रदेश में ड्रोन से सेवाएं लेने के लिए प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है।
लंबी दूरी की उड़ानें भरने में सक्षम वीटॉल ड्रोन के माध्यम से प्रदेश के दुर्गम इलाकों में वैक्सीन, दवाइयां, खून के सैंपल, टेस्ट रिपोर्ट सहित अन्य सामग्री का आदान-प्रदान किया जाएगा। यह करीब 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में कारगर है।