लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के इस जिला में विद्युत विभाग ने इतने उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन….

Ankita | Jan 30, 2024 at 3:48 pm

HNN/ चंबा

विद्युत उपमंडल चम्बा-1 के तहत बोर्ड की टीम ने करीब 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। बता दें इससे पूर्व उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए तथा उपभोक्ताओं को 15 दिनों का समय दिया कि अगर निर्धारित समय पर बिल जमा नहीं करवाया गया तो अस्थायी तौर पर कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए जाएंगे।

लेकिन नोटिस के बावजूद बिल जमा नहीं करवाए गए। इसके बाद विभाग द्वारा उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई। कुछ सरकारी विभाग भी हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। जानकारी के मुताबिक, विद्युत उपमंडल चम्बा-1 के तहत 386 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जिनमे से सोमवार को बोर्ड की टीम ने चम्बा शहर के चौगान वार्ड से कनेक्शन काटने की शुरूआत की तथा पहले दिन वार्ड में करीब 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। अधिशासी अभियंता प्रवेश ठाकुर ने कहा कि विद्युत बोर्ड उपमंडल चम्बा के तहत कई उपभोक्ताओं के लंबित बिलों की राशि लाखों रुपए में है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841