HNN/ धर्मशाला
हिमाचल की राजकीय एवं निजी आईटीआई में खाली सीटों को भरने के लिए अब 10 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के निदेशक विवेक चंदेल के द्वारा यह जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह स्पॉट राउंड प्रक्रिया केवल कार्य।दिवसों के दौरान ही करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्पॉट राउंड के केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, वे पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से आवेदन फार्म, दस्तावेज और फोटो आधारित पहचान पत्र के साथ पहुंचना होगा। आवेदन पत्र दैनिक आधार पर सुबह 9:00 से दोपहर साढ़े 12:00 बजे तक लिए जाएंगे।
इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दोपहर 2:30 बजे से मेरिट लिस्ट के अनुसार रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिन तैयार की मेरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी। वहीं, प्रवेश मिलने की स्थिति में निर्धारित सभी प्रकार के फीस और फंड को उसी समय जमा करवाना होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group