HNN/ मनाली
हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए पर्वतारोही का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है जिससे परिजनों की चिंता भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालांकि, रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके पर्वतारोही का अभी तक कुछ अता पता नहीं चल पाया है।
वही आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीमों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बता दे, शनिवार सुबह शिमला का पर्वतारोही आशुतोष फ्रेंडशिप पीक पर हिमस्खलन की चपेट में आ गया था। जिसके बाद पर्वतारोही को तलाशने के लिए टीमों को मौके की ओर रवाना किया गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा रविवार, सोमवार और मंगलवार को लगातार सर्च अभियान चलाया गया बावजूद इसके पर्वतारोही का कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद अब पर्वतारोही की तलाश के लिए एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन (एटीओएस) की टीम मौके पर पहुँची। यहाँ फ्रेंडशिप पीक के समीप बेस कैंप बनाकर टीम ने रात बिताई और सुबह उठते ही सर्च अभियान शुरू किया गया है।