HNN / मनाली
मनाली-केलांग हाईवे पर अचानक हिमखंड गिरने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है। वही, हिमखंड गिरने से दो से तीन पर्यटको के वाहन चपेट में आ गए। इस दौरान चारो ओर अफरातफरी मच गई है। पता चलते ही लाहुल स्पीति के जवान मौके पर पहुंचे और बीआरओ की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला।
हालांकि पर्यटकों का सैलाब दिन को सिस्सू में उमड़ने के बाद मनाली लौट आया था लेकिन कुछ एक पर्यटक सिस्सू से मनाली आ रहे थे। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने हिमखंड गिरने की पुष्टि की है। उपायुक्त ने पर्यटकों से आग्रह किया कि नाले किनारे सेल्फी लेने के लिए न रुकें। वाहन चालक सतर्क होकर वाहन चलाएं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841