अनुपम ने 422 अंक लेकर हासिल किया प्रथम स्थान
HNN/शिलाई
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां का वाणिज्य संकाय के 12वीं कक्षा के व्यवसायिक अध्ययन विषय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के वाणिज्य प्रवक्ता राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2024 में संचालित की गई 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में वाणिज्य संकाय में अनुपम 422 अंक लेकर प्रथम, अमन शर्मा 376 अंक लेकर द्वितीय एवं रितिक 358 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।
वहीं कला संकाय में अंशिका शर्मा 415 अंक लेकर प्रथम, नेहा सरस्वती 400 अंक लेकर द्वितीय तथा अमन शर्मा 390 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा।
बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को एवं उनके परिजनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित ब्रह्म दत्त एवं समस्त स्टाफ द्वारा बहुत-बहुत बधाइयां दी गई तथा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
वाणिज्य प्रवक्ता राम भज शर्मा ने कहा कि वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान हासिल करने वाले अनुपम पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ अनुशासित है। परंतु घरेलू परिस्थिति कोई खास अच्छी नहीं है।
अनुपम के पिता अनंतराम मेहनत मजदूरी एवं मिस्त्री का कार्य करते हैं, बावजूद उसके भी अपने बच्चों को पढ़ाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। उनका कहना है कि आप पढ़ाई करो, मुझे चाहे मेहनत मजदूरी ही क्यों न करनी पड़े। अनुपम स्वयं भी छुट्टियों के दिनों में मजदूरी करता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group