लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरोली में एक मई को होगा जनमंच, यह मंत्री करेंगे अध्यक्षता

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
29 अप्रैल, 2022 at 4:33 pm

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

प्रदेश सरकार ने आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए महत्वकांक्षी जन मंच योजना संचालित की है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला ऊना का 26वां जन मंच एक मई 2022 को हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ में प्रात: 10 बजे आयोजित किया जाएगा। जनमंच की अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे। 

जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जन मंच सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान करना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके कार्यालयों में प्राप्त हो रही समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित बनाने तथा ई-समाधान के तहत इन्हें नियमित तौर पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। 

राघव शर्मा ने कहा कि एक मई 2022 को निर्धारित जन मंच को लेकर हरोली विधानसभा क्षेत्र की दस पंचायतों दुलैहड़, सिंगा, बीटन, गोंदपुर जयचंद, गोंदपुर बुल्ला, हीरां, पोलियां बीत, कुठार बीत, पूबोवाल व हलेड़ा बिलना को शामिल किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान भारत, हिमकेयर, सहारा जैसी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि छूटे हुए पात्र लोगों को सरकार की इन योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करना होगा।  

उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को जन मंच पूर्व गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की व्यापक जानकारी मुहैया करवाने के लिए शिविर लगाने तथा विभिन्न योजनाओं के मौके पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841