ऊना/वीरेंद्र बन्याल
सीडीपीओ कार्यालय ने मांगे आवेदन, हरोली ब्लॉक के कई केंद्रों में होंगी भर्तियां
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
बाल विकास परियोजना हरोली के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 8 और सहायिका के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक महिलाएं सादे कागज़ पर आवेदन लिखकर 1 जुलाई 2025 की शाम 5 बजे तक सीडीपीओ कार्यालय हरोली में जमा कर सकती हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पदों का विवरण और केंद्रों की सूची
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद शाह मुहल्ला भदसाली, अप्पर कांगड़ वर्तमान, भदौड़ी, जननी-2, भदसाली हरिजन बस्ती, खत्री बस्ती पंजावर, ललड़ी-1 वर्तमान और बीटन गुज्जर मुहल्ला-2 केंद्रों में भरे जाएंगे। सहायिका पद पाद्या मुहल्ला पोब्बोवाल, गऊआ मुहल्ला दुलैहड़, ब्राह्मण मुहल्ला गोंदपुर जयचंद, राजपूत तरखान मुहल्ला गोंदपुर जयचंद, बीवडू मुहल्ला दुलैहड़, ब्राह्मण मुहल्ला सिंगा, भरवाल मुहल्ला ललड़ी, लोहार मुहल्ला बढ़ेड़ा, पुरिया मुहल्ला सलोह और बट्टकलां निचली बस्ती में भरने हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक मानदंड
इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसका प्रमाण तहसीलदार या नायब तहसीलदार से सत्यापित होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया का विवरण
चयन प्रक्रिया कुल 25 अंकों पर आधारित होगी। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अधिकतम 10 अंक, कार्य अनुभव के लिए 3 अंक, दिव्यांग अभ्यर्थियों को 2 अंक, आरक्षित वर्ग, विधवा, तलाकशुदा या अनाथ जैसी श्रेणियों के लिए 3 अंक तथा विशेष परिस्थिति की विवाहित-अविवाहित महिलाओं के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। अंतिम रूप से 3 अंक व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर दिए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group