आग लगने से 80 बिजली के ट्रांसफार्मर जलकर राख
HNN/ हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में विद्युत बोर्ड के अणु में स्थित मीटर एंड टेस्टिंग गोदाम में भीषण अग्निकांड हुआ है। अग्निकांड से गोदाम में लगे लगभग 80 बिजली के ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए हैं। इस घटना से करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, विद्युत बोर्ड के अणु में स्थित मीटर एंड टेस्टिंग गोदाम में अचानक ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद गोदाम में कई बड़े ब्लास्ट हुए। वहीं सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
ब्लास्ट होने के बाद पुलिस विभाग और यातायात पुलिस ने अनु सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया। आग की घटना के चलते उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह डीएसपी हमीरपुर सहित बिजली विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group