HNN/हमीरपुर
हमीरपुर में सरकारी योजनाओं के नाम पर ऋण मंजूर करवाने के लिए ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने 15 लोगों को शिकार बनाया और उनसे लाखों रुपये ठगे, जिसमें ऋण इश्योरेंस के नाम पर हजारों रुपये की राशि वसूल की गई। पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है और विजिलेंस जांच में आरोपियों के शातिर तरीके का खुलासा हुआ है।
विजिलेंस हमीरपुर की टीम ने दो आरोपियों, एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हिमाचल लघु उद्योग कल्याण संघ के नाम से कार्यालय चला रहे थे। अदालत ने दोनों आरोपियों को 23 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। विजिलेंस आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
एएसपी विजिलेंस हमीरपुर रेणु शर्मा ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। विजिलेंस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी के मामले में कार्रवाई की है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।